आपणी हथाई न्यूज, दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच मुकाबले को भारत ने 6 विकेट से जीत लिया है और ट्रॉफी पर भी कब्जा कर लिया है। अब आप सोच रहे होंगे कि 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 2 ही तो टेस्ट मैच जीते है फिर सीरीज पर कब्जा कैसे हुआ ? तो हम आपको बताते है पिछली सीरीज भारत के नाम रही थी इस स्थिति में आगे अगर दोनों मुकाबले किसी कारणवश रद्द या ड्रा हो जाते है तो पीछे जीती सीरीज के हिसाब से ही आगे का निर्णय होता है ऐसा एशेज सीरीज में भी होता है। बरहाल टीम इंडिया क्लीन स्वीप भी कर सकती है।
दिन की शुरुआत हुई खराब
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों की फिरकी में फंसी नजर आई । ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत में ही हेड (44) का विकेट गंवा दिया। उसके बाद एक बार फिर स्टीव स्मिथ आर अश्विन का शिकार बने। लाबुशेन अच्छी तरीके से संभल कर खेल रहे थे मगर रविन्द्र जडेजा की एक गेंद का शिकार हो गए। ऑस्ट्रेलिया अपनी इस इनिंग्स में महज 114 रन की ही बढ़त ले पाया और अपने 10 विकेट गंवा दिए। भारत की और से इस टेस्ट मैच में रविन्द्र जडेजा ने 10 विकेट लिए। टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।