आपणी हथाई न्यूज, बीते तीन सालों में बीकानेर नगर निगम में विवादों के अलावा कुछ हासिल होता नजर नही आ रहा। कभी मंत्री ,कभी मंत्रीजी के भतीजे तो कभी आयुक्त पर मेयर के आरोप। मामला जैसे ही सुलझता नजर आता है फिर कोई न कोई बखेड़ा हो ही जाता है। निगम में बीकानेर विकास के लिए काम होगा ये तो दूर की कौड़ी नजर आ रही है। बरहाल बीते कुछ दिनों से निगम एक बार फिर सुर्खियों में चल रहा है इस बार विवाद निगम सचिव हंसा मीणा और मेयर सुशीला कंवर के बीच हो रखा है। आरोपों के बाद दोनों की लड़ाई पुलिस मुकदमों तक पहुंच गई है। हंसा मीणा ने एसएसटी ,चोरी जैसे गंभीर आरोप मेयर पर लगाये है।
वही अब मेयर ने भी हंसा मीणा पर गबन के आरोप लगाते हुए एफआईआर की तैयारी कर ली है। कुल जमा बात ये है कि निगम शहर के विकास की बात भूल गया है और किसी अखाड़े की शक्ल ले चुका है जिसमें प्रतिद्वंद्वी अपने अपने पैंतरे आजमा कर सामने वाले को पटखनी देना चाहते है। इस मामलें में जीत किसकी होगी ये अभी तक तो तय हुआ नही है मगर हा इतना जरूर है कि इस लड़ाई से घाटा आम आदमी को हो रहा है। जिसके निगम सम्बंधित काम बार बार अटक जाते है।