आपणी हथाई न्यूज,स्विट्जरलैंड के जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने भारत विरोधी पोस्टर लगाए जाने का मामला गरमाया हुआ है। रविवार को भारत ने स्विट्जरलैंड राजदूत को तलब किया और कड़ा विरोध दर्ज कराया है। भारत ने घटना पर आपत्ति दर्ज कराई है।हालांकि, स्विट्जरलैंड के राजदूत ने मामले को पूरी गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया है।
दरअसल इन पोस्टर्स मेंभारत में महिलाओं के साथ गुलामों की तरह व्यवहार किया जाता है जैसी बातें लिखी हुई है वहीं के अन्य पोस्टर पर लिखा है कि भारत में बाल विवाह हो रहे हैं, जिससे भारत में बच्चों के अधिकारों का हनन हो रहा है। इसके अलावा एक पोस्टर पर लिखा गया है कि भारत में ईसाईओं के खिलाफ सरकारों द्वारा समर्थित आतंक का सामना करना पड़ रहा है। एक अन्य पोस्टर पर लिखा है कि भारत में अल्पसंख्यकों को मॉब लिंचिंग करके मारा जा रहा है।
भारत ने रविवार को स्विट्जरलैंड के राजदूत को तलब किया और जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने ‘दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी’ पोस्टर लगाए जाने के मुद्दे पर विरोध दर्ज कराया है। इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी है.