आपणी हथाई न्यूज, टीम इंडिया अहमदाबाद में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट को लेकर तैयार है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले 9 मार्च के मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कम्पनी फिलहाल 2-1 से इस सीरीज में बढ़त बनाये हुए है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से ये मुकाबला काफी अहम साबित होने वाला है। वही दूसरी और भारतीय टीम के सफल गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह से जुड़ी एक खबर सामने आई है जिसमें बुमराह की न्यूजीलैंड में पीठ की सफल सर्जरी तो हो गई है,मगर उन्हें अब भी 6 महीने तक मैदान से बाहर रहना पड़ेगा। क्रिकेट एक्सपर्ट भी मानना है कि अक्टूबर नवंबर में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर भी संशय बरकरार हैं। बरहाल ये खबर टीम इंडिया के लिए काफी बुरी है। जसप्रीत बुमराह ने अब तक 72 वनडे,60 टी20 और 30 टेस्ट खेलें जिसमें बुमराह ने 121,70 और 128 विकेट झटके। आईपीएल में अब तक 120 मैच खेल चुके बुमराह ने 7.39 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 145 विकेट झटके है।