राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान के बजट भाषण में एक लाख नई भर्तियों की घोषणा की थी। घोषणा के एक महीने के बाद भी अब तक राजस्थान सरकार ने यह नही बताया है कि कौनसे विभाग में कितनी भर्ती होगी। सरकार की ओर से अब तक जानकारी साझा नही होने के कारण बेरोजगार युवाओं की तैयारियों पर खासा असर पड़ रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार ने विभिन्न विभागों से रिक्त पदों की सूचना एकत्रित कर ली है, उम्मीद लगाई जा रही है अगले हफ्ते तक सरकार ये बता देगी किस विभाग में कौनसी भर्ती निकलेगी। सबसे ज्यादा भर्तियां एजुकेशन,हेल्थ और विद्युत विभाग में निकल सकती है। राजस्थान सरकार की मंशा है कि आचार संहिता लागू होने से पूर्व सभी एक लाख नई भर्तियों के विज्ञापन जारी हो जाए।
मनोज रतन व्यास