आपणी हथाई न्यूज,गुरुवार को शुरू हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही दिन उस्मान ख्वाजा के नाबाद शतक की बदौलत अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। कल हुए पहले दिन के खेल में भारतीय गेंदबाजों को संघर्ष करते देखा गया पिच से पहले मदद नही मिल पाने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होते होते 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 255 रन टांग दिए। पहले दिन उस्मान ख्वाजा की बेहतरीन शतकीय पारी के साथ कैमरून ग्रीन ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली। दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले रोहित शर्मा भारतीय गेंदबाजों को पिच से मदद मिले ऐसी उम्मीद जरूर लगा रहे होंगे। 250 से अधिक का स्कोर अब तक बन चुका है। अगर आज भी भारतीय गेंदबाज जल्दी विकेट नही गिराते है तो स्कोर 400 के पास पहुंच सकता है। फिलहाल सुबह शुरू हुए मैच में खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 264 रन बना लिए है। फिलहाल ख्वाजा और ग्रीन क्रीज पर मौजूद है। रोहित शर्मा आज ऑस्ट्रेलिया को जल्दी समेटकर बल्लेबाजी करना चाहेंगे ताकि तीसरे चौथे दिन स्पिनर्स को मिलने वाली मदद का फायदा टीम इंडिया को हो।