आपणी हथाई न्यूज, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलियन अपनी पहली पारी में 480 रन बना लिए थे। भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो सबसे अधिक विकेट आर अश्विन के खाते में आए अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। अपनी पहली पारी खेलने उतरी भारतीय टीम ने भी सधी शुरुआत करते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गवाएं 36 रन बना लिए थे। तीसरे दिन रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल की जोड़ी ने इस टीम स्कोर को आगे बढ़ाते हुए खबर लिखे जाने तक 81 रन बना लिए थे। मगर 35 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा ने अपना विकेट गंवा दिया। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 399 रन पीछे है भारत पर इस समय मजबूत बल्लेबाजी करने का दबाव बना हुआ है। वही अब मैदान में चेतेश्वर पुजारा (3)और शुभमन गिल(42) पर बल्लेबाजी कर रहे है।