आपणी हथाई न्यूज,बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रोमांचक मोड़ पर आ गया है। आस्ट्रेलिया के 480 के विशाल स्कोर के जवाब में शुभमन गिल के शतक के बूते भारत ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट खोकर 320 रन बना लिए है । भारत अभी भी आस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 160 रनों से पीछे है। विराट कोहली फिफ्टी लगाकर रविन्द्र जड़ेजा के साथ क्रीज पर जमे हुए है। टीम इंडिया के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा के मुताबिक अगर टीम इंडिया पहली पारी में सवा सौ प्लस की लीड हासिल कर लेती है तो कल मैच के आखिरी दिन सुखद परिणाम निकल सकता है, आज टीम इंडिया और कोहली के फैन्स को विराट के बल्ले से दोहरे शतक की उम्मीद लगा रहे है। अहमदाबाद टेस्ट की जीत टीम इंडिया के लिए सीरीज जीत और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी है।
मनोज रतन व्यास