आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिलें के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के बादनू से सूडसर मार्ग पर सावंतसर गांव की रोही के एक सुनसान पड़े खेत में अफीम की खेती की जा रही थी।सेरूणा पुलिस ने बड़ी मात्रा में अफीम की नशीली खेती की बड़ी खेप बरामद की है। सेरूणा पुलिस थाना अधिकारी सोमवार को दोपहर को गश्त के लिए निकले इस दौरान उन्हें सावंतसर गांव के एक सुनसान पड़े बारानी खेत में संदिग्ध अवस्था में हरे पौधे फेंके हुए नजर आये जो सड़क से करीब 20 फीट अंदर काट कर फेंके हुए थे ।थानाधिकारी रामचन्द्र ढाका की टीम ने टीम सहित रुक कर जांच की तो वह अफीम के पौधे निकले जिन पर डोडे और फूल लगे हुए थे और पकने से पहले ही काट कर फेंक दिया गया। पुलिस थाने लाकर जब इन पौधों का वजन किया गया तो इनकी मात्रा 477 किलो निकली जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेरूणा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच थाना अधिकारी अशोक विश्नोई को सौंपी गई है।