आपणी हथाई न्यूज,आज सुबह राजस्थान के कर्मचारी चयन बोर्ड ने बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत दी है। बोर्ड ने अध्यापक भर्ती (रीट) की उत्तरकुंजी जारी कर दी है। उत्तरकुंजी में कोई प्रश्न पर आपत्ति हो तो 20 से 22 अप्रैल के बीच अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करवा सकते है। हर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए अभ्यर्थी को 100 रुपए का शुल्क देना होगा। रीट मेंस का रिजल्ट अब आंसर की जारी होने के बाद अप्रैल माह में जारी होने की पूरी संभावना बन गई है। कुल 48000 पदों के लिए 96000 उम्मीदवारों को फर्स्ट फेज में सफल घोषित किया जाएगा। लेवल वन के 21 हजार पद है और लेवल टू के 27 हजार पद है। अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने उत्तरों का मिलान कर सकते है।
मनोज रतन व्यास