बीकानेर के दो युवान तीरंदाजों ने चीन में चल रहे एशिया कप में कमाल का प्रदर्शन कर पूरे बीकानेर को गौरान्वित किया है। बीकानेर के करमीसर गांव के पवन गाट और चौखूँटी निवासी रामपाल चौधरी ने चीन में चल रहे एशिया कप में एक- एक गोल्ड और एक-एक सिल्वर मेडल जीता है। दोनों ही खिलाड़ी रोजाना बीकानेर के एम एम ग्राउंड परिसर में कोच गणेश व्यास से तीरंदाजी की ट्रेनिंग लेते है। पवन गाट ने कम्पाउंड वर्ग में खेलते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीता है वही रामपाल चौधरी ने रिकर्व राउंड में भारत के लिए गोल्ड जीता है। दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे अन्य राउंड में सिल्वर मेडल भी जीता है। चीन में चल रहे एशिया कप में 20 से ज्यादा देश भाग ले रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों के कमाल की परफॉर्मेंस के बाद बीकानेर की द्रोणाचार्य अकादमी में जश्न का माहौल है।
मनोज रतन व्यास