कल मोदी सरकार ने आशा के अनुकूल केंद्रीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया है। बढ़े हुए भत्ते के साथ अब कुल महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा भारत सरकार के एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों-पेंशनभोगियों को मिलेगा। नया महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2023 से लागू होगा। आमतौर पर हर 6 साल महीने के बाद भारत सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाती ही है। भारत सरकार के महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा के साथ ही राजस्थान सरकार भी डियरनेस अलाउंस बढाने का ऐलान कर सकती है। अमूमन केंद्र सरकार के डीए बढाते ही राजस्थान सरकार भी महंगाई भत्ता बढाने की घोषणा कर ही देती है, इसका मतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों के साथ राजस्थान सरकार के सरकारी कर्मचारियों की भी सैलरी बढ़ने वाली है।
मनोज रतन व्यास