आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, बीकानेर मंडल द्वारा देवीकुंड सागर में 25 से 27 मार्च 2023 तक आयोजित तीन दिवसीय मंडल स्तरीय पांचवें शांति भंडारी कब बुलबुल उत्सव में शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय का परचम बरकार रहा। इस उत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं लोक नृत्य, लोक गीत, देशभक्ति गीत, बड़ी सलामी, विशाल गर्जना, विचित्र वेशभूषा, घेरे छक्के के गीत, जंगल नृत्य इत्यादि में शाला के कब और बुलबुल ने शानदार प्रदर्शन किया तथा संपूर्ण मंडल स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल कर विद्यालय की परंपरा को कायम रखा। शाला के सचिव हिमालय वुड वैज कब मास्टर रमेश कुमार मोदी ने बताया कि विद्यालय ने इस दौरान 09 प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल किए। खुशबू गोदारा, साक्षी गोदारा, अंजली जाट, श्वेता कच्छवा, हर्षिता मोदी,गुंजन गोदारा, सौम्या, दीप्ति, तेजवीर सारण, राजपाल, करण गोदारा, रोहित गोदारा, वेदांत, विराट, वंशराज और रोहित ने इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रभावी प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा सिद्ध की।उत्सव समापन के पश्चात विद्यालय आगमन पर सभी संभागी कब बुलबुल का शाला प्रधान हनुमान छींपा, शिक्षक सौरभ बजाज इत्यादि द्वारा भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर शाला सचिव रमेश कुमार मोदी ने बताया कि विद्यालय द्वारा लगातार सर्वोत्तम प्रदर्शन के माध्यम से सर्वाधिक उपलब्धियां हासिल की जाती रही है।