आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षा करवाने वाली सबसे बड़ी संस्था राजस्थान लोक सेवा आयोग निकट भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में करवाने पर विचार कर रही है। राजस्थान लोक सेवा आयोग पेपर लीक समस्या से निपटने के लिए और भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द संपन्न हो इसलिए अब ऑनलाइन परीक्षा करवाने का पूरा खाका तैयार कर रही है। राजस्थान लोक सेवा आयोग केरल जाकर वहां के ऑनलाइन पेपर लेने के सिस्टम को बारीकी से अध्ययन कर रहा है। राजस्थान सरकार ने भी राजस्थान लोक सेवा आयोग को 10 हजार वर्ग गज जमीन उपलब्ध करवा दी है जहाँ आयोग के लिए नया ऑनलाइन परीक्षा सेंटर बनाया जाएगा। शुरुआत में छोटी परीक्षाओं से आयोग ऑनलाइन एग्जाम लेगा,बाद में धीरे धीरे सभी परीक्षाओं को ऑनलाइन ही करवाया जाएगा।
मनोज रतन व्यास