जिला प्रशासन की ओर से रोडवेज परिसर एवं कार्यशाला की दीवार तोडकर समीप की कॉलोनी के लिए रास्ता निकालने की योजना बनाई जा रही है।वहीं दूसरी ओर प्रशासन के इस निर्णय से रोडवेज के कर्मचारी संगठनों में जबर्दस्त रोष है। सोमवार को रोडवेज बस स्टैण्ड पर यूनियन के पदाधिकारियों ने एक बैठक आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान रोडवेज मजदूर कांग्रेस सीटू, स्टेटेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन इंटक सहित संगठनों के पदाधिकारियों ने इस निर्णय का अनुचित बताया है। साथ ही ऐसा करने पर चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी है।
यूनियन के प्रतिनिधि मंडल इस संबंध में एक ज्ञापन रोडवेज के महाप्रबंधक को भेजा है। इसके जरिए रोष जताया गया है कि राजनितिक हित साधने के लिए राजस्थान रोडवेज परिसर और कार्यशाला की दीवार को तोड़कर नया रास्ता निकालने की बात आ रही है, जिसका सभी रोडवेज क पूरजोर विरोध करते हैं।राजस्थान रोडवेज के पास इस जमीन का सन 1973 से पट्टा है और रोडवेज का मालिकाना हक है। लेकिन प्रशासन यदि निर्माण कार्य करवाता है तो यथा गार्ड रूम, जनरेटर रूम, पेट्रोल पम्प, भूमिगत पेट्रोल टेक, डिजल ऑपरेटिगं सिस्टम, वाशिंग स्टेशन, रिकॉर्ड रूम आदि को नुकसान पहुंचेगा।
रोडवेज कर्मचारियों ने आज ज्ञापन के माध्यम से चेताया है कि राजस्थान रोडवेज परिसर और कार्यशाला की पट्टेशुदा जमीन पर किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ एवं रास्ता निकालने की कार्रवाई यदि प्रशासन की ओर से अमल में लाई जाती है तो उसका पूरा विरोध करते हुऐ राजस्थान रोड़वेज की चक्काजाम हड़ताल करेगें।विरोध प्रदर्शन एवं हड़ताल के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना होती है तो इसकी पूर्णत्या जिम्मेदारी प्रशासन की हो विरोध प्रदर्शन में राजस्थान रोड़वेज कॉग्रेस, सीटू सहित कई संगठन इस प्रदर्शन में शामिल हुए।