अपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर में हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में हनुमान मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी से नहाया गया है। हनुमान मंदिर में हनुमान जी का अभिषेक, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के पास किए जा रहे हैं।
बीकानेर SP तेजस्विनी गौतम हनुमान जन्मोत्सव पर श्री पूनरासर हनुमानजी के दर्शन करने पहुंची।मंदिर ट्रस्ट के मंत्री महावीर बोथरा ने SP तेजस्विनी गौतम का स्वागत किया और मंदिर के बारे मे जानकारी दी इस दौरान ट्रस्टी चंदनमल जी पुजारी रतनलाल जी भी मौजूद रहे।
स्थानीय जेठमल जी व्यास की बगीची में रघुनाथ मंदिर बजरंग गढ़ में हनुमान जी महाराज की पूजा करके महाप्रसादी का भव्य आयोजन किया गया। पंडित महेंद्र व्यास ने बताया कि यहां पर हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर महा प्रसादी का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस आयोजन का सत्यनारायण कल्ला,कैलाश जोशी, शिवदयाल,किशोर व्यास, मगन सुथार, बाबू जोशी और गौरी शंकर सारस्वत सहित कई गणमान्य लोग संचालन करते हैं।
गंगाशहर स्थित नोखा रोड़ संपत पैलेस के पीछे
श्री महावीर हनुमान मंदिर में भव्य हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।हनुमान बाबा की प्रतिमा को भारतीय मुद्रा से सजाया गया व सुंदरकांड का पाठ मेघराज सोनी एंड पार्टी द्वारा किया गया जिसके बाद महाआरती की गई महाआरती मे बीकाजी ग्रुप के चेयरमैन शिवरतन जी अग्रवाल,
बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गौतम, गंगाशहर थाने के एसएचओ नवनीत सिंह, कन्हैयालाल बोथरा, मेघराज बोथरा,अजय कुमार बोथरा व गंगाशहर के नागरिकों ने पूजा अर्चना कर हनुमान बाबा का आशिर्वाद लिया।
बजरंग धोरा पर हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों का ताता लगा रहा वही ब्रह्मपुरी चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जी का अभिषेक किया गया और उसके बाद भव्य श्रृंगार किया गया साथ ही सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया। बता चौक में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमान जी महाराज का हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य श्रृंगार किया गया।