राजस्थान में पांचवी बोर्ड की परीक्षा कल से शुरू होगी। परीक्षा सुबह साढ़े 8 से 11 बजे तक चलेगी। राजस्थान में आठवीं बोर्ड के लिए 14 लाख 67 हजार बच्चों ने पंजीकरण करवाया है। 13 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल तक आठवीं बोर्ड के पेपर चलेंगे। कल पहला पेपर अंग्रेजी का होगा,15 अप्रैल को हिंदी,17 अप्रैल को गणित,19 अप्रैल को पर्यावरण अध्य्यन और 21 अप्रैल को संस्कृत या तृतीय भाषा का पेपर होगा। बीकानेर में आठवीं के लिए 57 हजार बच्चों के लिए 711 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। दिव्यांग बच्चों के लिए बोर्ड ने अतिरिक्त एक घण्टे का समय दिया है।
मनोज रतन व्यास