आपणी हथाई न्यूज,नोखा सीआई ईश्वरप्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आपकों बता दे कि पुलिस टीम द्वारा पिछले कुछ समय में कस्बा नोखा व अन्य विभिन्न स्थानों से हुई मोटर साइकिल चोरी के घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण से मोटर साईकिल चोरी करने वाले अज्ञात आरोपीगण की पहचान कर तलाश प्रारम्भ की गई।
इसी मामलों से जुड़े तीन आरोपियों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनमे कैलाश गुणपाल पुत्र दुर्गाराम जाति मेघवाल उम्र 18 साल निवासी भामटसर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर, किशनाराम पुत्र मांगीलाल जाति मेघवाल उम्र 30 साल निवासी साधासर पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर व नौरंगलाल पुत्र सुरजाराम जाति मेघवाल उम्र 21 साल निवासी साधासर पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर को दस्तयाब कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया ।आरोपीगण कैलाश, किशनाराम व नौरंगलाल के कब्जा से उक्त प्रकरण में चोरी शुदा मोटर साईकिल व अन्य स्थानों से चोरी की गई कुल 17 मोटर साईकिलें बरामद की गई। आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान व पुछताछ जारी हैं।
गिरफ्तार शुदा आरोपीगण कैलाश, किशनाराम व नौरंगलाल बहुत ही शातिर प्रवृति के अपराधी हैं, जो एक संगठित गिरोह के रूप में शहर व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर खड़ी मोटर साईकिलों की रैकी कर मौका पाकर मोटर साईकिल चोरी कर ले जाते हैं तथा चोरी की गई मोटर साईकिलों को आस पास के गावों में ले जाकर सस्ते दामों पर बैच देते हैं।
आरोपीगण के कब्जा से बरामद की गई 17 मोटर साईकिलें आरोपीगण ने पिछले करीब एक साल में नोखा, बीकानेर शहर, देशनोक व नापासर ईलाका से चोरी करना स्वीकार किया हैं आरोपी गण ने पुछताछ में बताया कि उनके पास कोई रोजगार नहीं हैं तथा ऐशो आराम की जिन्दगी जीने के लिए रूपयों की आवश्यकता थी। आरोपीगण ने वर्तमान समय में अपराधियों की चकाचौंध वाली जीवन शैली से प्रभावित होकर अपने ऊंचे शौक व रंगीन ख्वाब पूरे करने तथा ऐशो आराम की जिन्दगी जीने के लिए मोटर साईकिल चोरी कर सस्ते दामों में बेचना बताया है। आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान व पुछताछ जारी हैं, जिससे और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना हैं।