इस सीजन आईपीएल का हर मैच काफी रोमांचक हो रहा है, कल का राजस्थान और चेन्नई का मैच भी कुछ अलग नही था। कल का मैच भी पूरे चालीसवें ओवर तक चला। अंतिम तीन गेंदों पर क्रीज पर धोनी-जड़ेजा के रहते हुए भी चेन्नई 7 रन नही बना सकी और राजस्थान ने चेन्नई पर 3 रनों से विजय हासिल की। कल राजस्थान ने पहले खेलते हुए 175 रन बनाए। राजस्थान की ओर से जोस् बटलर ने तूफानी अर्धशतक लगाया। जवाब में चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 172 रन ही बना सकी। चेन्नई की ओर से कॉन्वे ने फिफ्टी लगाई। जड़ेजा 25 पर और धोनी 32 पर नाबाद रहे लेकिन एक अदद सिक्स नही लगा पाए और चेन्नई मुकाबला हार गई। राजस्थान की ओर से आर अश्विन ने 30 रन भी बनाए और 2 विकेट भी लिए, अश्विन मैन ऑफ द मैच रहे।
मनोज रतन व्यास