काफी दिनों के अंतराल के बाद कल राजस्थान लोक सेवा आयोग ने फर्स्ट ग्रेड संस्कृत विषय का परिणाम घोषित कर दिया है। अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के बाद में जारी होगी। आयोग ने कुल 404 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया है। यह सूची अस्थायी है और आयोग कुल पदों के दोगुने अभ्यर्थियों को हर विषय मे सफल घोषित कर रहा है। आयोग ने अभी तक ग्रुप A के बायोलॉजी, फिजिक्स और संस्कृत के परिणाम जारी कर दिए है। जल्द ही राजस्थान लोक सेवा आयोग ग्रुप A के दूसरे विषय अंग्रेजी, गणित,कृषि और संगीत के परिणाम जारी करेगा।