बीते रविवार बीकानेर में आयोजित हुए पुष्करणा महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद बीकानेर सहित अन्य जगहों पर भी पुष्करणा महाकुंभ की चर्चाएं जारी है। पुष्करणा महाकुंभ को सफल बनाने के लिए आयोजकों ने फलोदी के पुष्करणा समाज से भी इस महाकुंभ में शामिल होने की अपील की थी जिसके चलते फलोदी पुष्करणा समाज 300 गाड़ियों के काफिले के साथ बीकानेर में आयोजित हुए इस महाकुंभ में शामिल हुए।
पुष्करणा महाकुंभ में गूंजा जय मां लटियाल का जयघोष
बीकानेर में आयोजित हुए पुष्करणा महाकुंभ में फलोदी से पुष्करणा बंधुओं के पहुंचने पर पूरा पंडाल जय मां लटियाल के नारों से गूंज उठा। फलोदी पुष्करणा समाज के अध्यक्ष नरेश व्यास और फलोदी के कांग्रेस नेता महेश व्यास व श्रीगोपाल व्यास ने महाकुंभ के दौरान उपस्थित हजारों पुष्करणा बंधुओं को संबोधित भी किया। संबोधन के दौरान भी सभा स्थल पर जय मां लटियाल के नारे गूंजते रहे।
फलोदी पुष्करणा समाज अध्यक्ष का किया सम्मान
फलोदी में बीकानेर मूलनिवासी हाल फलोदी में राजस्थान सरकार में सेवारत निवास कर रहे योगेश कुमार व्यास,शिवरत्न व्यास,प्रवीण आचार्य, बालगोपाल पुरोहित,प्रदीप पुरोहित, श्रीकांत बिस्सा द्वारा
पुष्करणा समाज फालोदी के अध्यक्ष नरेश व्यास का बीकानेर में आयोजित हुए पुष्करणा महाकुंभ में सक्रिय भागीदारी निभाने और समाज के महाकुंभ में बड़ी संख्या में फलोदी से बीकानेर पुष्करणा बंधुओं को लेकर आने के कारण स्वागत किया गया।