आपणी हथाई न्यूज,मोहाली टेस्ट में दूसरे दिन के पहले घण्टे तक टीम इंडिया बहुत ही मजबूत पोजिशन में पहुंच गई है। समाचार लिखे जाने तक भारत का स्कोर 446 तक पहुंच गया है और अब भी टीम इंडिया के 4 विकेट शेष है। सातवे विकेट के लिए अश्विन और जडेजा ने शतकीय पार्टनरशिप कर ली है। अश्विन फिफ्टी लगा चुके है और जडेजा शतक के करीब है। कल भी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ 96 रन बनाए। हनुमा विहारी ने भी अर्धशतक लगाया था। अपने 100वे टेस्ट में कोहली 45 रन बनाकर आउट हो गए। आज मैच शुरू होने से पूर्व टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों रोडनी मार्श और शेन वार्न को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। टीम इंडिया आज काली पट्टी बांध कर मैच खेल रही है। अब भी टीम इंडिया के 4 विकेट शेष है और जयंत यादव भी ठीक ठाक बल्लेबाजी कर लेते है, तो टीम इंडिया का स्कोर 550 प्लस हो सकता है। टीम इंडिया की रणनीति से स्पष्ट है कि टीम एक बार ही बल्लेबाजी कर श्रीलंका को फॉलो ऑन के लिए मजबूर कर पारी के अंतर से मैच जीतना चाहती है।
मनोज रतन व्यास