इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने जीत की हैट्रिक बना ली है। कल मुम्बई ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया। मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 178 रन ही बना सकी। मुम्बई की ओर से कैमरून ग्रीन ने आलराउंड खेल दिखाया। ग्रीन ने मुंबई के लिए 64 नाबाद रन बनाए और मैच के 19वें ओवर में सिर्फ 4 रन ही दिए। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई के लिए आखिरी 20वां डाला,उस समय हैदराबाद को जीत के लिए 20 रन बनाने थे,लेकिन अर्जुन ने भुवनेश्वर कुमार को आउट कर न केवल अपना पहला आईपीएल विकेट लिया बल्कि मुम्बई को 14 रनों से जीत भी दिला दी। कल के मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपने निजी 6000 रन भी पूरे किए। आईपीएल के इतिहास में अब तक सर्वाधिक रन विराट कोहली के नाम 6844 है।
मनोज रतन व्यास