आपणी हथाई न्यूज़, प्रथम ‘‘अमर कला महोत्सव’’ का उद्घाटन कल दिनांक 05 मार्च को स्थानीय टी. एम. ऑडिटोरियम, नये बस स्टैण्ड के पास, नोखा रोड, गंगाशहर, बीकानेर में किया जा रहा है।
प्रातः 10:00 बजे फोटोग्राफी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उदयपुर के श्री राकेश शर्मा “राजदीप” एवं जयपुर से पधारे हुए श्री अजय पारीख के निर्देशन में किया जाएगा.
कार्यक्रम का उद्घाटन अपराहन 2:00 बजे संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, एडीआरएम निर्मल शर्मा, मेला प्राधिकरण समिति राजस्थान सरकार के अध्यक्ष रमेश बोराणा, साहित्य अकादमी में राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के श्री मधु आचार्य आशावादी, पुण्डरीक जी जोशी, डॉ एस पी व्यास, उद्योग श्री श्री विनोद बाफना के सानिध्य में किया जाएगा।
समारोह में भाग लेने के लिए गुजरात एवं मध्य प्रदेश के दल आ चुके हैं एवं अन्य टीमों का आना लगातार जारी है।
फोटोग्राफी प्रशिक्षण शिविर को लेकर शहर में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 50 के लगभग प्रतिभागियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया गया है।
पहले दिन के होने वाले अन्य कार्यक्रमों में पेंटिंग, मूर्ति कला प्रदर्शनी पगड़ी एवं साफा प्रदर्शनी तथा बुक स्टॉल का आयोजन भी किया जाएगा. इसके अलावा पंडित नारायण रँगा द्वारा सेमीक्लासिकल प्रस्तुति, बड़ौदा के पंडित दीपक क्षीरसागर द्वारा क्लासिकल गिटार की प्रस्तुति, अहमदाबाद के भरत भाई रावल के द्वारा भवाई नृत्य, डांस इंडिया डांस फेम छोटे सलमान के द्वारा डांस प्रस्तुति एवं अंत में नाटक ट्रेजडी ऑफ पॉल गोमरा की प्रस्तुति दी जाएगी।