राजस्थान सरकार द्वारा आम जनता को महंगाई से निजात दिलाने के लिए 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप लगाया जाएगा। प्रदेश भर में ये कैंप 24 अप्रैल से लगाए जाने प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महंगाई राहत कैंप अभियान की जानकारी दी थी।
इस अभियान के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का पंजीकरण किया जाना प्रस्तावित है। सोशल मीडिया पर पिछले 24 घंटे से इस अभियान से जुड़ा एक फॉर्म काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल महंगाई राहत कैंप फॉर्म में कई बिंदु है। प्रदेश सरकार के अधिकारी टि्वटर हैंडल सीएमओ राजस्थान द्वारा ऐसे फॉर्म को गलत बताया है और इसे फेक न्यूज़ करार दिया है।
प्रदेश सरकार के अधिकारी टि्वटर हैंडल सीएमओ राजस्थान द्वारा ट्वीट कर इस फॉर्म को फेंक बताते हुए कहां गया है की, सोशल मीडिया पर महंगाई राहत कैंप का एक कथित फॉर्म कुछ लोगों द्वारा चलाया जा रहा है। ये फॉर्म *फेक* है। इस तरह का कोई भी फॉर्म सरकार ने जारी नहीं किया है ना किया जाएगा।”