सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय IAS कोचिंग गुरु डॉ विकास दिव्यकीर्ति अब देश के सैंकड़ो बच्चों को UPSC एग्जाम पास करवाने के बाद एक नवाचार करने जा रहे है। डॉ विकास की दृष्टि क्लासेज उत्तर भारत मे IAS की कोचिंग के लिए बेहद लोकप्रिय है। दृष्टि क्लासेज हिंदी माध्यम के विधार्थियों को कोचिंग देती है। दिल्ली-जयपुर समेत देश के कई शहरो में दृष्टि क्लासेज संचालित होती है। दृष्टि क्लासेज में 1200 ज्यादा लोग काम करते है।
अब डॉ विकास सामाजिक सरोकारों से जुड़े काम मे भी लग गए है। डॉ विकास की पत्नी तरुणा वर्मा ने दृष्टि वेलफेयर फाउंडेशन की शुरुआत की है। ये फाउंडेशन शिक्षा से जुड़े सामाजिक कार्य करेगा।इसी उद्देश्य से दृष्टि फाउंडेशन ने उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को गोद ले लिया है। इस स्कूल का पूरा कायाकल्प करने की जिम्मेदारी दृष्टि फाउंडेशन ने ले ली है। डॉ विकास दिव्यकीर्ति की पत्नी तरुणा वर्मा ने कहा कि समाज और विधार्थियों ने बीते दो दशकों में दृष्टि परिवार को बहुत कुछ दिया है और अब पुनः समाज को लौटाने का वक्त आ गया है, इसलिए दृष्टि वेलफेयर फाउंडेशन की नींव रखी गई है।
मनोज रतन व्यास