आपणी हथाई न्यूज, शनिवार की रात करीब 10 बजे बीकानेर के जयपुर–जोधपुर बाइपास पर नापासर फांटा के पास रात बारातियों की मिनी बस और ट्रक में हुई भिड़ंत में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों के जरिये पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलने पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बीकानेर कलक्टर और एसपी भी घायलों की स्थिति जानने के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।
देखें घायलों की सूची
पुलिस के अनुसार, बीकानेर शहर से श्रीडूंगरगढ़ जा रही मिनी बस जब जयपुर–जोधपुर बाइपास के नापासर फांटा से मुड़ रही थी। इस दौरान नोखा की तरफ से आया ट्रक उसके अंदर आ घुसा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहनों की गति कम होने से मौके पर कोई जनहानि नहीं हुई। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल बताये जाते है। हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी पीबीएम के ट्रोमा सेंटर पहुंचे। हादसे में घायल हुए एक जने की हालत कुछ गंभीर है। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
इधर, हादसे की सूचना मिलते ही सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी देर रात तुरंत ट्रॉमा सेंटर पहुंच कर घायलों के तुरंत उपचार की प्रभावी मॉनिटरिंग की। सोनी ने सभी घायल मरीजों के एक्स रे, सोनोग्राफी, ब्लड की उपलब्धता सहित अन्य चिकित्सा सुविधाएं तुरंत प्रभाव से उपलब्ध करवाने केलिए ट्रॉमा सेंटर सीएमओ डॉक्टर एलके कपिल को निर्देश दिए। सोनी ने कहा की ट्रॉमा सेंटर में उपचार के अभाव में किसी भी मरीज को कोई परेशानी आने नहीं देंगे। यहां विशेषज्ञों की टीम 24 घंटे सक्रियता से कार्य करती है, सभी मरीजों को जांचे दवाओं आदि सही सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं बिना किसी देरी के तुरंत प्राप्त हो इस संबंध में सक्षम अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।