IPL 2023 : दिल्ली की छठी हार,हैदराबाद ने दिल्ली को 9 रनों से हराया,मार्श के ऑलराउंड खेल पर फिरा पानी - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Home खटाखट स्टोरी IPL 2023 : दिल्ली की छठी हार,हैदराबाद ने दिल्ली को 9 रनों से हराया,मार्श के ऑलराउंड खेल पर फिरा पानी

IPL 2023 : दिल्ली की छठी हार,हैदराबाद ने दिल्ली को 9 रनों से हराया,मार्श के ऑलराउंड खेल पर फिरा पानी

IPL 2023 : दिल्ली की छठी हार,हैदराबाद ने दिल्ली को 9 रनों से हराया,मार्श के ऑलराउंड खेल पर फिरा पानी

आपणी हथाई न्यूज,कल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रनों से हरा दिया। आईपीएल के इस सीजन में कल हैदराबाद को तीसरी जीत नसीब हुई वही दिल्ली को छठी बार हार का मुंह देखना पड़ा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। निर्धारित 20 ओवर में दिल्ली की टीम 6 विकेट खोकर 188 रन ही बना पाई। हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 67 और क्लासेन ने 53 रन बनाए। दिल्ली की ओर से मिशेल मार्श ने हैदराबाद के 4 खिलाड़ियों को आउट किया। दिल्ली की ओर से साल्ट ने 59 और मार्श ने 63 रन बनाए। मार्श के आलराउंड खेल के बावजूद दिल्ली कल का मुकाबला हार गई।
मनोज रतन व्यास