आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर सहित पूरे प्रदेश में इन दिनों मौसम गर्मी से राहत दे रहा है। राजस्थान में इस समय गर्मी का दौर रहता है लेकिन इस साल सुहावने मौसम के चलते गर्मी का कहर देखने को नहीं मिल रहा है। मौसम के बदले मिजाज का प्रभाव एसी, कूलर व पंखे के बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। सामान्यता इस मौसम में एसी कूलर और पंखों की डिमांड बढ़ जाती है लेकिन इस बार बदले हुए मौसम की वजह से एसी कूलर और पंखे की डिमांड में कमी आई है।
बाजार में एसी,पंखे व कूलर की डिमांड की कमी के साथ-साथ शीतल पेय पदार्थों की डिमांड में भी कमी आई है। सामान्यतः इन दिनों में शीतल पेय पदार्थों की डिमांड भी बढ़ जाती है लेकिन मौसम के बदले विभाग के चलते शीतल पेय पदार्थों की डिमांड कम हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा। इस दौरान धूल भरी आंधी और हल्की और मध्यम बारिश होने की भी संभावना है इस लिहाज से देखा जाए तो आगामी एक सप्ताह तक बीकानेर को गर्मी से राहत मिलती रहेगी।