आपणी हथाई न्यूज़, कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी एवं एमएम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में नत्थूसर बास में मुख्य मार्ग पर रविवार को लगे निशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर मैं रोगियों की भारी भीड़ उमड़ी शिविर के दौरान 70 लोगों ने परामर्श एवं निशुल्क जांच का लाभ उठाया I शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ, फिजियोथैरेपिस्ट हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ की निःशुल्क सेवाएं दी गई साथ ही ब्लड प्रेशर शुगर एवं हीमोग्लोबिन की निशुल्क जांच की गई I
कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया कि आमजन को राहत देने के उद्देश्य से सोसाइटी हमेशा सामाजिक सरोकारों के कार्य करती रही है इसी के तहत इस शिविर का आयोजन किया गया है ताकि हर व्यक्ति निशुल्क शिविर का लाभ उठा सकें शिविर सुबह 10:00 से 2:00 तक चला जिसमें 70 लोगों ने निशुल्क परामर्श एवं निशुल्क जांच का लाभ उठाया
अस्पताल संचालक रोहित श्रीमाली एवं सुशीर सिंह भाटी ने बताया कि आज के शिविर मैं आए मरीजों के उत्साह को देखते हुए अगले रविवार 14 मई को निशुल्क परामर्श एवं निशुल्क जांच शिविर का आयोजन रखा गया है जिसमें अस्थमा एवं श्वसन रोग के विशेषज्ञ विख्यात डॉक्टर मोहम्मद साबिर की भी सेवाएं रहेंगी शिविर में अस्थमा, विटामिन बी सी12, मल्टीविटामिन, शुगर, ब्लड प्रेशर एवं हारमोंस की जांच निशुल्क की जाएगी . शिविर में स्वसन रोग, स्त्री रोग, कान नाक गला रोग, शिशु एवं बाल रोग, फिजियोथेरेपिस्ट हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ की सेवाएं निशुल्क रहेगी।