आपणी हथाई न्यूज, देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने का जिम्मा संभालने वाली बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स BSF (बीएसएफ) आज अपना 51 वां स्थापना दिवआ मना रही है। इसी क्रम में आज बीएसएफ ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसका शुभारंभ बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने किया। बीएसएफ के डीआईजी राठौड़ ने मीडिया के साथ जानकारी साझा करते हुए बताया कि देश की सीमाओं की रक्षा के साथ साथ जवान सामाजिक सरोकारों में भी अग्रणी भूमिका निभाते है। राठौड़ ने कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर शिविर के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होना है। आज हुए शिविर के आयोजन में बड़ी संख्या में जवानों ने रक्तदान किया ।