आपणी हथाई न्यूज़,भारत के सर्वोच्च न्यायालय में आज देश की राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र को लेकर 2 बड़े राजनीति से जुड़े फैसले आने थे। महाराष्ट्र को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने अभी कोई फैसला नहीं दिया है वहीं दिल्ली में सर्वोच्च न्यायालय ने केजरीवाल सरकार को राहत दी है। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच चल रहे सियासी घमासान विशेषकर शिंदे सरकार के 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अभी कोई फैसला नहीं दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि इस मामले में अभी और विचार करने की जरूरत है।
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया है। दिल्ली में मुख्यमंत्री बनाम उपराज्यपाल के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाया।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अधिकारियों की तैनाती और तबादले का अधिकार दिल्ली सरकार को होना चाहिए। यानी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब दिल्ली में अधिकारियों की पोस्टिंग तैनाती का फैसला सरकार लेगी।