आपणी हथाई न्यूज,भारत सरकार द्वारा लॉन्च डिजीटल फूड प्लेटफार्म ONDC( ओपन नेटवर्क फ़ॉर डिजीटल कॉमर्स) जोमैटो और स्विगी को कड़ी टक्कर दे रहा है। ONDC के फूड मीनू में बड़े फूड चैन जैसे मैकडोनाल्ड,टेको बेल,बेहरुज बिरयानी,वाऊ मोमो,पिज्जा हट और कैफे कॉफी डे शामिल है। ONDC पर फूड आइटम्स जोमैटो और स्विगी की तुलना में 30 से 80 फीसदी तक डिस्काउंट में मिल रहे है।
ONDC को साल 2021 के अंत मे डिपार्टमेंट फ़ॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड द्वारा शुरू किया गया था। ONDC के माध्यम से सभी विक्रेता और ब्रांड डायरेक्ट उपभोक्ता तक अपना प्रोडक्ट बेच सकते है। ONDC का पायलट रन(ट्रायल) बेंगलुरु में हुआ था,रिस्पॉन्स बढ़िया मिला तो फिर ONDC लगातार एक्सपैंड हो रहा है। पिछले महीने अप्रैल 20 को ONDC को एक ही दिन में 11 हजार से ज्यादा रिटेल ऑर्डर मिले।
ONDC सभी रेस्टोरेंट को बॉयर एप्स के माध्यम से सीधे उपभोक्ताओं तक बेचने की सुविधा दे रहा है। ONDC जोमैटो और स्विगी से आधा कमीशन चार्ज कर रहा है, इसलिए उपभोक्ताओं को काफी सस्ते फूड आइटम मिल पा रहे है। थोड़े ही समय मे ONDC भारत के 236 शहरों में शुरू हो चुका है और लगभग 30 हजार से सेलर्स इसके साथ जुड़े हुए है। ONDC के कारण जोमैटो और स्विगी को फूड मार्केट में टफ कम्पीटिशन मिल रहा है।
मनोज रतन व्यास