आपणी हथाई न्यूज, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की अध्यक्षता में यातायात, सौंदर्यकरण तथा अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
संभागीय आयुक्त ने दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिए सड़कों एवं डिवाइडर्स के किनारे पर एकत्र मिट्टी हटाने, सड़कों पर जेब्रा क्रॉसिंग सहित जरूरत के हिसाब से सोलर ब्लिंकर्स लगवाने, पीबीएम चिकित्सालय के मुख्य द्वारों के बाहर रंबल स्ट्रिप्स बनाने तथा टॉय ट्रेन को शीघ्र चालू करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जूनागढ़ के सामने स्थित मसाला चौक पर की दुकानों को शीघ्र नियमानुसार चालू करने, शहर में लगे समस्त विद्युत पोल पर सिल्वर पेंट व पोल के नीचे के भाग पर पीले एवं लाल रंग के पेंट सहित रिफ्लेक्टर भी लगवाने तथा नागणेची माता मंदिर के पास स्थित नाले को ढककर इस पर पार्क विकसित करने को निर्देशित किया।
डॉ. पवन ने कहा कि विद्युत पोल, दूरभाष पोल, पेड़, सड़क, राजकीय संपत्ति, सर्किल आदि पर नियम विरुद्ध पोस्टर अथवा विज्ञापन बोर्ड आदि को हटाते हुए विधिनुरूप कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम मुसाफिरखाना और कब्रिस्तान की चार दिवारी दुरुस्त करवाई जाए। मांड गायकी के प्रशिक्षण के लिए यूआईटी को भूमि आवंटन की कार्यवाही शीघ्र करने तथा नहर बंदी के दौरान पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।