आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में मई महीने की शुरूआत आंधी-बारिश और ओलों से हुई थी। लेकिन 7 मई के बाद तेज धूप ने शरीर को झुलसाना शुरू किया और शुक्रवार को पिछले 24 घंटे के भीतर पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया।जोधपुर संभाग के कई हिस्सों में तापमान 44 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। तो वही 12 मई को बीकानेर का तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस पहुँच गया। फिलहाल आगामी 48 घंटे में अभी तापमान और बढ़ेगा। हालांकि 15 और 16 मई को मौसम एक बार फिर बदलेगा और आंधी-बारिश गर्मी से राहत देगी।
लू का अलर्ट जारी
इधर 12-13 मई को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में हीटवेव (लू) चलने की भी प्रबल संभावना है। इस दौरान यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच दर्ज होने की संभावना है।13 और 14 मई को गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ से 13-14 मई से दोपहर बाद जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं तेज आंधी (30-50 किमी प्रति घंटा) चलने की भी संभावना है। दिनांक 15-16 मई को आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने से तापमान में दो से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। इन दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।