आपणी हथाई न्यूज, दी आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में संस्था के बीकानेर केंद्र की ओर से ट्रांसपोर्ट गली, रानी बाजार स्थित कथूरिया भवन में आयोजित मेगा हैप्पीनेस कोर्स का समापन रविवार को हुआ। संस्था के बीकानेर जोनल के मीडिया कोऑर्डिनेटर गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि 09 मई से शुरू हुए इस आनंद की अनुभूति के मेगा शिविर में 60 व्यक्तियों ने अपने जीवन को चुस्त तंदुरुस्त और दुरस्त तथा तनाव मुक्त रहने का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस शिविर में सुदर्शन क्रिया का प्रशिक्षण लेने वाले सभी साधकों ने इसे चमत्कृत करने वाली क्रिया की संज्ञा दी।
इस शिविर में संस्था के वरिष्ठ प्रशिक्षक जितेंद्र सारस्वत, वरिष्ठ प्रशिक्षिका साधना सारस्वत, गीता भटनागर, आशी जैन, रितुबाला, शीला चौधरी, अजर खत्री इत्यादि द्वारा ध्यान, योग और प्राणायाम के माध्यम से जीवन में हैप्पीनेस का प्रशिक्षण दिया गया। खैरीवाल ने बताया कि 13 मई को गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी का जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शनिवार रात्रि में बीकानेर केंद्र द्वारा रानी बाजार सेंटर पर सुमेरू भजन संध्या एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष सुमेरु भजन संध्या ” तेरा मैं…” में साधकों ने आंनद विभोर होकर भक्ति सागर में भरपूर गोते लगाए। इस भजन संध्या में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुमेरु भजन गायक जितेंद्र सारस्वत ने विभिन्न भक्ति गीतों एवं भजनों की बहुत ही शानदार प्रस्तुतियां देकर उपस्थित साधकों को सम्मोहित कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और गुरु के गुणगान से आपूरित भजनों के साथ हुई।
“तेरे आने की खबर जब महके…”, भजन के सुर जैसे ही सारस्वत ने लगाए, उपस्थित श्रोता आनंद से सराबोर हो गये। “हमें रास्तों की जरूरत नहीं…” , “सांसों की माला मैं सिमरूं…,” मुझको जमीं आसमां मिल गए… ” भजनों की मधुर सुर लहरियों ने कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों, अतिथियों व बच्चों इत्यादि सभी को भाव विभोर कर दिया तथा सभी को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय बांसुरी वादक मोहित नामधारी की मंत्र मुग्ध करने वाले बांसुरी की सुमधुर तानों भरी संगत की सभी ने खुले मन से सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सिंथेसिस के डायरेक्टर मनोज बजाज ने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग के सेवा कार्य समाज को तन और मन से स्वस्थ बनाने के लिए बहुत उपयोगी है।
इस संस्था के वैश्विक स्तर पर किए जा रहे सराहनीय प्रयास श्लाघनीय है तथा प्रेरणादायी है। इस अवसर पर प्रेस फोटोग्राफर मनीष पारीक का अभिनंदन संस्था की ओर से शाल तथा ममेंटों भेंट कर किया गया। खैरीवाल ने बताया कि उनका सम्मान नेशनल स्तर पर पत्रकारिता क्षेत्र में बीकानेर का नाम रोशन करने के उपलक्ष्य में किया गया। टीवी और फिल्म एक्टर संदीप भोजक का भी अभिनंदन इस अवसर पर माल्यार्पण एवं शाला द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक रवि कथूरिया को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। संस्था के संरक्षक रवि कथूरिया, अपेक्स राजेश मुंजाल, साधना सारस्वत, आशी जैन ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान माल्यार्पण, शाल व ममेंटो भेंट कर किया। इस अवसर पर दूध से बना केक काटकर श्री श्री का जन्मोत्सव सेलीब्रेट किया गया। खैरीवाल के मुताबिक इस अवसर पर लगभग 400 से अधिक साधकों ने शिरकत करते हुए अद्भुत आनंद की अनुभूति प्राप्त की। अनिल खजांची, साधना सारस्वत, आशी जैन, रितुबाला ,गीता भटनागर,अजय खत्री, राजकुमार भटनागर, जानकी वल्लभ पुरोहित, खुशाल खत्री, परताराम चौधरी, प्रकाश शर्मा, राकेश छाजेड़, सुधीर भाटिया, रामदेव सुथार, स्वाति शर्मा, भव्या कट्टा, सिद्धांत जैन, लोकेश चतुर्वेदी, मुमताज मोहम्मद, भवानी सोनी, रोहिणीकांत खैरीवाल इत्यादि ने विभिन्न व्यवस्थाओं को संभाला। संस्था के संरक्षक रवि कथूरिया ने कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित समस्त साधकों के प्रति आभार प्रकट किया।