आपणी हथाई न्यूज,पिछले कुछ सालों से क्राइम की दुनिया से सुर्खियों में राजस्थान के लॉरेंस विश्नोई गैंग के ठिकानों पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानि NIA ने राजस्थान सहित देशभर में छापेमारी की है। बुधवार सुबह से जयपुर,चुरू, अलवर,श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में एनआईए टीम दबिश दे रही है। इस दौरान गैंगस्टर लॉरेंस और अन्य बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की गई अवैध हथियार बरामद हुए है।
एनआईए की टीम अलवर में विक्रम लादेन के घर भी पहुंची। लादेन भी मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल है। इसके अलावा श्री गंगानगर की के सादुल शहर में भी एनआईए की टीम गैंगस्टर से जुड़े 3 लोगों से पूछताछ कर रही है जिसमें से एक पॉजिटिव भी किया गया है।
एनआईए राजस्थान के अलावा पंजाब हरियाणा यूपी उत्तराखंड एमपी सहित कुल 7 राज्यों में छापेमारी की कार्यवाही चल रही है आपको बता दें कि अब तक मिली खबर के अनुसार एनआईए के पास इनपुट है कि लॉरेंस बैंक देश के कुछ बड़े लोगों को टारगेट कर सकती है इसके लिए अपनी जान को सक्रिय कर रहा है। पूरे देश में एनआईए की टीम ने करीब 120 ठिकानों पर रेड मारी है जिसमें से दिल्ली एनसीआर में 32 पंजाब चंडीगढ़ में 67 जगहों पर उत्तर प्रदेश में तीन राजस्थान और हरियाणा में 18 और मध्य प्रदेश के दो ठिकानों पर बदमाशों को सर्च कर रही है।