आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर जिले से सटी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देर रात बीएसएफ के जवानों ने पाक के नापाक मंसूबों पर फायरिंग कर पानी फेर दिया। दरअसल कल देर रात भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन के जरिए भारत में हेरोइन की एक बड़ी खेप पहुंचाई जा रही थी जिसे बीएसएफ के जवानों ने मुस्तैदी के साथ ड्रोन पर फायरिंग कर ड्रोन को मार गिराया साथ ही करोड़ों रुपए की हीरोइन को अपने कब्जे में ले लिया ।
जानकारी के अनुसार कल देर रात 2:30 बजे पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन भारतीय सीमा में घुस रहा था जिसे बीएसएफ के जवानों ने देखा और तुरंत उस पर ताबड़तोड़ लगभग 40 राउंड फायरिंग कर मार गिराया। पाक सीमा से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे इस ड्रोन में एक पैकेट के भीतर लगभग 5 किलो हेरोइन थी जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 25 से 30 करोड़ रुपए मूल्य है।
बीकानेर जिले से सटी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों द्वारा लगातार तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है इससे पहले भी बीएसएफ के जवानों ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगभग 300 करोड़ रुपए की हीरोइन को जब्त किया था और लगातार बीएसएफ द्वारा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह खुद मौके पर पहुंचकर बीएसएफ के जवानों को इस बड़ी कार्रवाई के लिए शाबाशी भी दे रहे हैं और इस पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश भी दिए हैं।