आपणी हथाई न्यूज़, कल यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के बाद देश के 5 राज्यों में चुनावी मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई। चुनावों के कारण नवंबर माह से ही पेट्रोल-डीजल के दामो में कोई बढ़ोतरी नही हुई थी,लेकिन अब चुनावों का रिजल्ट परसो आना है और आज ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होना लगभग तय है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज तेरहवां दिन है, युद्ध समाप्ति के आसार भी जल्द नजर नही आ रहे है। युद्ध के कारण इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। मोटा मोटी अगले कुछ दिनों में ही पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम से कम 25 रुपये बढ़ सकते है। ये बढ़ोतरी तेल कंपनियों के द्वारा एक साथ न करके थोड़े थोड़े अंतराल के बीच की जाएगी। इस समय तेल कंपनियों को प्रति लीटर 15 से 20 रुपये का घाटा हो रहा है, चुनावों के कारण तेल कम्पनियों के हाथ बंधे हुए थे,इसलिए आज ही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है। पेट्रोलियम पदार्थों की दरें अलग अलग राज्यो में अलग अलग होती है,लेकिन पूरे देश मे अगले कुछ दिनों में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत सवा सौ रूपये के पार पहुंचने की पूरी सम्भावना है। केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी में कमी करे तो आम जनता पर भार कुछ कम हो सकता है।
मनोज रतन व्यास