आपणी हथाई न्यूज़, भारतीय रेलवे ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए एक नया तरीका ईजाद किया है। अब देश के तमाम रेलवे स्टेशनो के नाम के साथ निजी कंपनियों के नाम भी लिखे दिखाई देंगे। रेलवे द्वारा दी जा रही सह ब्रांडिंग की नई पॉलिसी में स्टेशन के नाम के साथ आगे या पीछे निजी क्षेत्र का नाम लगाने की परमिशन भारतीय रेलवे देने जा रही है। रेलवे के द्वारा निजी क्षेत्र की कम्पनियों से एक से तीन साल के लिए प्रस्ताव मंगवाए गए है। रेलवे इस सर्विस के लिए किराया वसूल करेगा। रेलवे बोर्ड के यातायात वाणिज्य के निदेशक शरद श्रीवास्तव ने इस सम्बन्ध में आदेश भी जारी कर दिए है। रेलवे स्टेशनो के नाम अब आपको बीकानेर बीकाजी जंक्शन, रिलायंस रतलाम जंक्शन जैसे देखने को मिल सकते है। सिगरेट और शराब कम्पनियों को इस नीति से दूर रखा गया है। रेलवे के माध्यम से देश के बड़े बड़े ब्रांड अपना प्रचार-प्रसार करेंगे।
मनोज रतन व्यास