आपणी हथाई न्यूज, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 22 मई को बीकानेर संभाग के दौरे पर होंगे। गडकरी यहां जामनगर-लुधियाना ग्रीन कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे और एक रिपोर्ट तैयार कर बताएंगे कि पीएम को कब लोकार्पण के लिए आमंत्रित कराना है।
दरअसल भारत माला प्रोजेक्ट का एक बड़ा हिस्सा राजस्थान से होकर निकल रहा है जिसमें गुजरात और पंजाब का आपस में जोड़ने वाले इस कॉरिडोर का अधिकांश हिस्सा पूरा भी हो चुका है इसके अलावा बीकानेर से सांचौर जाने वाली सड़क भी तैयार हो गई है यह सड़क बाकी आम सड़कों से अलग बीकानेर के छतरगढ़,जयपुर रोड और जोधपुर रोड से इस सड़क पर चढ़ने का विकल्प दिया गया है। इसके आगे यह सड़क एक तरफ लोग लुधियाना और एक तरफ जामनगर को उतरेगी।
22 मई को जमीनी स्थिति देखने के बाद पीएम दौरे की डेट तय होनी है आपको बता दें कि पीएम मोदी इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसे लेकर अभी रायशुमारी होनी बाकी है । अभी आ रहे हैं गडकरी नौरंगदेसर हाईवे का भी निरीक्षण करेंगे हालांकि पार्टी स्तर पर अभी तक गडकरी का आने का शेड्यूल किसी के पास नहीं पहुंचा है मगर इस दौरे की पूरी जानकारी अर्जुन राम मेघवाल कैंप के पास पूरी हैं