आपणी हथाई न्यूज,आने वाले वीक में रीट मेंस का रिजल्ट सौ फीसदी आना तय है। पहले रीट लेवल वन का रिजल्ट आएगा और मई अंत से लेवल 2 के विषय वार परिणाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जारी करेगा। रीट लेवल वन के 21 हजार पद और रीट लेवल 2 के 27 हजार पद है। 96 हजार अभ्यर्थियों को रीट मेंस के परिणाम में सफल घोषित किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद फाइनल 48 हजार पद की लिस्ट जारी होगी। आचार संहिता लगने से पूर्व रीट के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाने की योजना शिक्षा विभाग बना रहा है। पूरी संभावना है कि 24 या 25 मई को रीट लेवल वन का परिणाम घोषित हो जाए।
मनोज रतन व्यास