आपणी हथाई न्यूज़, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर खेल प्रकोष्ठ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महानगर खेल संयोजक हिमांशु सारस्वत ने बताया कि खेल एवं ऋतुमति अभियान के तहत महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता निमित्त बालिका खो-खो प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों ने भाग लिया। जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई टीम विजेता रही। उपविजेता कल्पना चावला टीम तथा तृतीय स्थान पर भगिनी निवेदिता टीम रही। प्रतियोगिता के उपरांत सम्मान समारोह में महानगर संगठन मंत्री पुनम शेखावत, महानगर मंत्री मोहित जाजड़ा, वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी कोच धनंजय सारस्वत, टाइगर स्पोर्ट्स एकेडमी एंड फिटनेस क्लब कोच निमेश चौधरी तथा भाजपा खेल जिला सह संयोजक शोभा सारस्वत द्वारा प्रथम रही महारानी लक्ष्मीबाई टीम को विजेता ट्राफी तथा बालिकाओं को गोल्ड मेडल प्रदान किये गये। इसी प्रकार से द्वितीय रही कल्पना चावला टीम को उपविजेता ट्राफी तथा खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल दिये गये वहीं तृतीय स्थान पर रही भगिनी निवेदिता टीम को ट्राफी तथा खिलाड़ियों को ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया गया। मंचासीन अतिथियों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ऐश्वर्य पुरोहित ने किया। कार्यक्रम में तरुण राठी, राकेश स्वामी, खुशबु मारु, गोविंद राम केवटिया, जयकिशन तथा तान्या अग्रवाल ने सहयोग किया। आगुंतकों खिलाड़ियों, अतिथियों तथा सहयोगी टाइगर स्पोर्ट्स एकेडमी तथा वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी का आभार महानगर खेल प्रकोष्ठ व्यक्त किया गया।