आपणी हथाई न्यूज़,केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
आज अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान बीकानेर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने बीकानेर पहुंचकर अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे का हवाई निरीक्षण किया।
केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे अमृतसर जामनगर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के प्रथम चरण का हवाई निरीक्षण किया साथ ही इस दौरान गडकरी ने अधिकारियों से निर्माण कार्य से संबंधित जानकारियां ली। 22,500 करोड़ रुपए की लागत से अमृतसर से जामनगर को जोड़ने वाला 917 किलोमीटर लंबा ये ग्रीनफील्ड 6-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड कॉरिडोर उत्तरी और मध्य भारत के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे।
आपको बता दें इस कोरिडोर को राजस्थान के लिए काफी महत्वपूर्ण है,क्योंकि बाड़मेर रिफायनरी भी इससे जुड़ेगी वहीं, सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट भी इससे जुड़ेगा. ये एक्सप्रेसवे राजस्थान के कुल 9 जिलों से होकर गुजरेगी. जिसमें सांचौर, फलोदी, बालोतरा के साथ ही जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और नागौर शामिल है।