आपणी हथाई न्यूज,भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा IAS और इससे जुड़ी सेवाओं का परिणाम आज संघ लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिया है। संघ लोक सेवा आयोग ने कुल 933 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। पहले स्थान पर इशिता किशोर आई है। बीकानेर की बेटी अनुप्रिया चौधरी को 239वी रैंक मिली है। अनुप्रिया को IAS बनना है, लेकिन वह रैंक के कारण IPS बन सकती है। इसके अलावा जोधपुर मूल की भाविका थानवी को 100वी रैंक मिली है। भाविका का IAS बनना तय है क्योंकि रैंक अच्छी मिली है।
इसके अलावा राजस्थान की मेड़ता सिटी से मुदिता शर्मा को 381वीं रैंक मिली है। गंगापुर सिटी से भरत जयप्रकाश को 85वी रैंक मिली है। झुंझनू की सोनू कुमारी को 208वी रैंक मिली है। जयपुर के अभिजीत को 440वी रैंक मिली है। सीकर के मुकेश ढाका को 755 वी रैंक मिली है। सीकर के ही पंकज वर्मा को 515वी रैंक मिली है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान से आधा दर्जन से ज्यादा अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए है।
मनोज रतन व्यास