आपणी हथाई न्यूज,क्या मोदी सरकार नए संसद भवन के परिसर में वन नेशन वन पुलिस का बिल लाने जा रही है? ऐसा दावा बंगाल बीजेपी के सबसे बड़े नेता शुभेंदु अधिकारी ने किया है। अधिकारी ने कहा कि मोदी सरकार आगामी जुलाई माह में संसद के मानसून सत्र में वन नेशन वन पुलिस का बिल लेकर आएगी। अधिकारी ने कहा कि बंगाल पुलिस ममता बनर्जी के इशारों पर काम करती है और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बंगाल में लगातार अत्याचार हो रहा है।
अधिकारी ने तो यहां तक कहा कि जुलाई के बाद बंगाल पुलिस का नियंत्रण ममता बनर्जी के हाथ से निकल जाएगा,फिर ममता क्या करेगी। अधिकारी ने बंगाल के हालात यूक्रेन से भी बदत्तर बताया। अगर अधिकारी की बात सही निकली तो देश की सभी राज्य सरकारो के हाथों से पुलिस का नियंत्रण चला जाएगा।
संवैधानिक व्यवस्था के हिसाब से कानून व्यवस्था राज्य का विषय होता है। अधिकारी जैसा दावा बंगाल भाजपा प्रमुख सुकान्त मजूमदार भी पहले कर चुके है, हालांकि भारत सरकार ने ऐसे किसी बिल लाने का कोई संकेत नही दिया है और न ऐसा करना इतना आसान है। विपक्ष दल इस बिल का पुरजोर विरोध करेंगे और संसद में भी बिल पास कराना इतना आसान नही है, क्या वाकई मोदी ऐसा करने वाले है या शुभेंदु अधिकारी का महज एक सियासी बयान है, जुलाई तक इंतजार करना होगा।
मनोज रतन व्यास