आपणी हथाई न्यूज, नौतपा से पहले ही राजस्थान की गर्मी ने आमजन को पूरी तरीके से झुलसा दिया है। मौसम विभाग के माने तो प्रदेश में आने वाले दो तीन गर्मी के तेवर में नरमी आएगी। मौसम भी हल्की तेज बारिश और अंधड़ के चलते थोड़ा कूल रहेगा।
उत्तर भारत में एक्टिव हुए नए वेदर सिस्टम और पाकिस्तान-पंजाब सीमा में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर अब राजस्थान में दिखने लगा है। प्रदेश में उत्तरी जिलों में मंगलवार देर शाम से मौसम में बदलाव देखने मिला। कई जगह आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे हैं। बुधवार को सीकर में तेज बारिश हुई। फतेहपुर में चने के आकार के ओले गिरे। इसी तरह से जयपुर, अलवर सहित कई शहरों में बादल छाए और तेज हवाएं चलीं।
मौसम में इस बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। 25 मई को प्रदेश के हनुमानगढ़, गंगानगर, जयपुर, झुंझुनू, चूरू और सीकर में जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वही बीकानेर जोधपुर नागौर अजमेर दोसा बूंदी भीलवाड़ा भरतपुर करौली टोंक सवाई माधोपुर के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। हालांकि आज बीकानेर में सुबह की तपती के बाद दोपहर में बादल मंडराने लगे जिसके बाद मौसम सुहावना बन गया है। इस बदले मौसम के बाद लोग बारिश का इंतज़ार कर रहे है।