आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर में फर्जी बैंक खातों से करोड़ों रूपये की मनी लॉड्रिंग के बहुचर्चित मामले में एसओजी की बड़ी कार्यवाही सामने आई है। प्रकरण के मुख्य आरोपी मनीष छाजेड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस प्रकरण की जांच में फर्जी बैंक खाते खोलकर काला धन जमा कर देश की नामी शेयर कंपनियों में डीमेट अकाउंट के जरिए करीब दस करोड़ का काला कारोबार उजागर हुआ है। सीआईडी सीबी ने इसे अपनी जांच में मनी लॉन्ड्रिंग मानते हुए 8100 पेज की जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजी। इसके बाद मामले की जांच अब एसओजी को सौंपी गई थी। एसओजी ने जांच में दोषी पाये जाने पर मंगलवार को गंगाशहर निवासी मनीष छाजेड़ को गिरफ्त में ले लिया। खबर है कि करोड़ों की मनी लॉड्रिंग के इस मामले में कई बड़े नाम सामने आयेंगे।
मुकेश पूनिया