आपणी हथाई न्यूड,बीकानेर नगर निगम में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले निगम के नटवर लाल को निगम आयुक्त ने आदेश जारी कर निलंबित कर दिया। निगम के नटवर लाल को तीन लोगों से नौकरी का झांसा देकर 12 लाख रुपए ठगने के मामले में झुंझुनू पुलिस ने 18 मई को गिरफ्तार किया।
आपको बता दें बीकानेर निगम के सफाई कर्मचारी जितेंद्र नैयर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था। परिवादी का कहना है कि नैयर ने बीकानेर नगर निगम में नौकरी लगाने का झांसा देकर अमित, सचिन और सुभाष मेघवाल से 12 लाख रुपए ले लिए,लेकिन नौकरी नहीं लगवाई।
बीकानेर में भी कई लोगों को बनाया है शिकार
निगम के नटवरलाल ने बीकानेर में भी लगभग एज दर्जन से अधिक लोगों को नौकरी देने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया है। जानकारी के अनुसार बीकानेर के कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले सफाई कर्मचारी जितेंद्र ठगी के खेल का बड़ा खिलाड़ी है और उसने नौकरी लगाने का झांसा देकर
आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों से लाखों रुपए का चूना लगा चुका है।
बड़ा सवाल यह है कि बीकानेर नगर निगम में एक सफाई कर्मचारी लंबे समय से लोगों के साथ नौकरी का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए हड़पता रहा लेकिन किसी को कानों कान खबर नहीं लगी। निगम का नटवरलाल बड़े नेताओं, प्रभावशाली व्यक्तियों और अधिकारियों का नाम लेकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुका है। जल्द ही इस मामले को लेकर कई नए खुलासे होने की भी संभावनाएं हैं।