आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान की दो अलग-अलग परीक्षाओं में नकल मामले मास्टरमाइंड तुलछाराम को आखिरकार नागौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद लगातार आरोपी से पूछताछ की जा रही है उसने किस किस तरीके से नकल करवाई और कितने रुपए लिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरि शंकर ने तुलसाराम को हिरासत में लेने की पुष्टि की है। राजस्व अधिकारी की परीक्षा में नकल करवाने के मामले में तुलछाराम का भतीजा पौरव कालेर पहले ही गिरफ्तार हो चुका है उस पर आरोप है कि उसने चप्पल में सिम और ब्लूटूथ की फिट की थी। अभी हाल ही में RO की परीक्षा में विग से नकल करने के मामले में भी तीन जनों को गिरफ्तार किया। जिन्होंने तुलछाराम का नाम लिया था। बताया जा रहा है कि तुलछाराम ने दिल्ली से विग खरीदी थी।
आपको बता दें कि बीकानेर पुलिस काफी लंबे समय से तुलसाराम को पकड़ने की मशक्कत कर रही थी इस बीच नोखा के एसएक्सो ईश्वर प्रसाद जांगिड़ को तुलसाराम काले के बारे में इनपुट मिले जिसके बाद कुछ आराम तो नागौर से हिरासत में लिया गया शुक्रवार सुबह तुलसाराम को बीकानेर लाया गया जहां उसे पूछताछ जारी है।